S. L. MEMORIAL SENIOR SECONDARY SCHOOL

Morning Assembly Sequence



1 Physical Exercise
2 Morning Prayer
3 Thought of the Day
4 Day I – Word of Today
Day II – News Bulletin
Day III – General Knowledge Questions & Facts
5 Pledge
6 Special Performance (Poem, Speech, Mime, Song, Nukkad Natak etc will be performed atleast for once by each class)
7 National Song – Vande Matram
8 National Anthem – Jana Gana Mana
9 Birthday Celebration

NOTE : 3 Days for each Class



Morning Assembly Prayers

MONDAY Thank you, God, for this new day.
North and south and east and west,
May all things be heaven-blessed;
Keep me safe in work and play,
Thank you, God, for this new day.
Morning, noon, and through the night,
Help me, God, to do what's right;
May you always guide my way
Thank you, God, for this new day.
TUESDAY सूरज चाँद सितारे करते तेरा ही गुणगान सूरज चाँद सितारे करते, तेरा ही गुणगान धरती अम्बर पर्वत नदियाँ, गाते है यशगान
1. बिन तेरे तो कुछ भी नहीं प्रभु, तू ही तारणहार तेरी दया का अन्त नहीं सब, माँगे तेरा प्यार
2. पाप की छाया कर देगी प्रभु, सुन्दर जग का विनाश युद्ध नहीं हो शांन्ति बनी हो, कर दो यह उपकार
3. हो सब जन के सत्कर्मो से, रोशन तेरा नाम मुक्ति मिले हम सब को यहाँ पर, दे दो यह वरदान।
WEDNESDAY There shall be showers of blessing:
This is the promise of love;
There shall be seasons refreshing,
Sent from the Savior above.
Showers of blessing,
Showers of blessing we need;
Mercy-drops round us are falling,
But for the showers we plead.
There shall be showers of blessing;
Send them upon us, O Lord!
Grant to us now a refreshing;
Come, and now honor Thy Word.
THURSDAY तेरी है ज़मीं, तेरा आसमां तू बड़ा मेहरबां, तू बक्शिश कर सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा मेरे तू बक्शिश कर
1. तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक हम इस दुनिया में आए हैं तेरी रहमत से हम सबने ये जिस्म और जान पाए हैं तू अपनी नज़र हम पर रखना किस हाल में हैं ये ख़बर रखना
2. तू चाहे तो हमें रखे तू चाहे तो हमें मारे ओ, तेरे आगे झुकाके सर खड़े हैं आज हम सारे ओ सबसे बड़ी ताक़त वाले तू चाहे तो हर आफ़त टाले
तेरी है ज़मीं, तेरा आसमां तू बड़ा मेहरबां, तू बक्शिश कर सभी का है तू, सभी तेरे ख़ुदा मेरे तू बक्शिश कर
FRIDAY You are With Me
Where ever I go
Every moment your life
in me flow
You are always there closed by side
you are there
O’ Lord both day and night
You are with me in my mother’s womb
You are with me in my day of gloom
You help me stand against all odd and you filled me
With your strength O’ Lord
SATURDAY सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते है हम शुरु आज का काम प्रभु,
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाये हम, विद्या का वरदान तुम्हीम से पाए हम, तुम्हीद से है आगाज तुम्हीस से अंजाम प्रभु, करते है हम शुरु आज का काम प्रभु....
गुरूओं का सत्कार कभी न भूले हम, इतना बने महान गगन को छु ले हम, तुमि से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु. करते है हम शुरु आज का काम प्रभु......,
Everyday वन्दे मातरम्। सुजलाम् सुफलाम् मलय़जशीतलाम्, शस्यश्यामलाम् मातरम्। वन्दे मातरम्।। १।।
शुभ्रज्योत्स्ना पुलकितयामिनीम्, फुल्लकुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्, सुहासिनीम् सुमधुरभाषिणीम्, सुखदाम् वरदाम् मातरम्। वन्दे मातरम्।। २।।
कोटि-कोटि कण्ठ कल-कल निनाद कराले, कोटि-कोटि भुजैर्धृत खरकरवाले, के बॉले माँ तुमि अबले, बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीम्, रिपुदलवारिणीं मातरम्। वन्दे मातरम्।। ३।।
तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि हृदि तुमि मर्म, त्वम् हि प्राणाः शरीरे, बाहुते तुमि माँ शक्ति, हृदय़े तुमि माँ भक्ति, तोमारेई प्रतिमा गड़ि मन्दिरे-मन्दिरे। वन्दे मातरम् ।। ४।।
त्वम् हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी, कमला कमलदलविहारिणी, वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्, नमामि कमलाम् अमलाम् अतुलाम्, सुजलां सुफलां मातरम्। वन्दे मातरम्।। ५।।
श्यामलाम् सरलाम् सुस्मिताम् भूषिताम्, धरणीम् भरणीम् मातरम्। वन्दे मातरम्।। ६।।
Everyday

National Anthem

जन गण मन अधिनायक जय हे भारत भाग्य विधाता।
पंजाब सिन्ध गुजरात मराठा द्रविड़ उत्कल बंग।
विंध्य हिमाचल यमुना गंगा उच्छल जलधि तरंग।
तव शुभ नामे जागे तव शुभ आशीष मागे।
गाहे तव जयगाथा। जन गण मंगलदायक जय हे भारत भाग्य विधाता।
जय हे, जय हे, जय हे
जय जय जय जय हे॥